Quora Say Website Traffic Kaise Badhaye?
आज में आपको बताने वाला हु कैसे सिर्फ 7 मे दिन में 50k traffic कैसे मैंने Quora से अपने वेबसाइट पर भेजा, आप भी कर सकते अपने साइट के लिए |
जैसा की आप सब जानते होंगे की हम Quora पर सवाल पूछ भी सकते है और जवाब दे भी सकते है आज हम सिर्फ बात करेंगे की कैसे हम मिलियंस ट्रैफिक अपने साइट्स पर कुछ ही महीनो में भेज सकते है |
1. सबसे पहले आपको Quora पर आपको अपना अकाउंट बनाना है और अपने प्रोफाइल की सभी जानकारी आपको कम्पलीट करनी है कोई भी चीज़ आपके प्रोफाइल में incomplete ना रह जाए |
2. अब आपको उन सवालो के जवाब देने है जो आपके ब्लॉग्गिंग nich के है, आपको ध्यान रखना है की सिर्फ आपको अपने nich से रिलेटेड प्रशनो के जवाब ही देना है |
3. आपको जवाब देने लिखने से पहले ये देखना है की जो जवाब पहले से दिए हुए है उनमें कितने व्यूज है अगर आपको लगता है मिनिमम 800-1k तक व्यूज है तो इसका मतलब आप जवाब दे सकते है और आपके जवाब पर अच्छे व्यूज आ सकते है |
4. जवाब लिखने से पहले आपको टॉप के जवाब को पढ़ लेना है और कोसिस करे की उनसे अच्छा जवाब आपका हो, जिन पॉइंट्स को उन्होंने ने अच्छे से नहीं बताया है आपके पास मौका है उन्हें बताने का साथ में कोसिस करें की आप इमेज जरूर लगाए अपने जवाब में लेकिन आपकी इमेज अट्रैक्टिव होनी चाहिए | इसे यूजर के क्लिक करने के चान्सेस बढ़ जाते है |
5. ऐसे ही आपको रोज़ 8-10 सवालों के जवाब देने है आपको शुरू में थोड़ा लिखने में प्रॉब्लम हो सकता है लेकिन कुछ ही दिनों में आपको आदत पड़ जायेगी |आपको अपने जवाब में Grammer मिस्टेक करने से बचना है |
6. Quora ने अपने अपने अल्गोरिथम में चेंज किया है आप देखेंगे की Quora फ्रेश कंटेंट को टॉप पोजीशन देता है अगर उसमें व्यूज कम भी है लेकिन अगर यूजर इंगेजमेंट ज्यादा है तो फिर Quora ऐसे जवाब को कुछ ही समय में टॉप पोजीशन दे देता है | आपको जितना ज्यादा हो सके उतना यूजर एंगेजिंग जवाब पोस्ट करे |
7. आपको बहोत ही चालाँकि से अपने बैकलिंक्स को जवाब में डालना है | आप कोसिस करें की आप जवाब को पूरा पोस्ट करें, अगर आप आधा जवाब लिख कर अपने साइट का बैकलिंक देंगे तो यूजर इंगेजमेंट कम हो सकता है इसीलिए आप जवाब पूरा लिखे और बिच के टॉपिक्स के लिए लिंक दे ऐसे में रीडर्स को आपके उपर ट्रस्ट होने लगता है |
8. आप देखोगे की एक दो दिन बाद ही आपका कोई जवाब ट्रेंडिंग करने लगेगा और 1k व्यूज ऐसे हे पार कर लेगा और Upvote आपके प्रोफाइल पर बढ़ने लगेंगे जिसे Quora को आपके उपर ट्रस्ट बढ़ने लगेगा | अब आपको उन सवालों के जवाब देना है जीने लाखो में व्यूज हो और जवाब लिखने का वही पैटर्न रखना है | बहोत से लोग खुद ही आपसे अनुरोध करने लगते है उनके जवाब देने के लिए लेकिन उन्हें सवालों के जवाब देना है जिसपे आपको लगता है व्यूज आ सकते है |
9. आपको Quora खुद भी जवाब लिखते समय राइट साइड में suggestion देता है आप उनके व्यूज देख के उनके भी जवाब दे सकते | आप गूगल में कोई सवाल सर्च करके देख सकते है की Quora का कौन सा जवाब आपको दिखाई देता आपको उसका भी जवाब देना | आप उन सवालों को सर्च करें जिनपे व्यूज ज्यादा हे लेकिन उसका जवाब बहोत पुराना हो, ऐसे सवालों के जवाब देने से आपको ज्यादा व्यूज और टॉप पोजीशन बहोत जल्दी मिल जाता है |
10.आप अपने Niche से रिलेटेड टॉपिक्स को सर्च करके उनमें से ज्यादा व्यूज वाले सवालों के जवाब देना अब शुरू करना है | आपका जवाब उनसे अच्छा और ज्यादा वर्ड्स का होना चाहिए आपको इमेज का यूज़ जरूर करना है | ऐसे करते करते आपको खुद भी बहोत कुछ पता चल जायेगा और Quora की तरफ से भी आपको रिवार्ड्स वगेरा मिलने लगते है जैसे Quora पार्टनर प्रोग्राम में जोइनिंग |
अगर आप ऊपर लिखे सभी बातों का ध्यान रखते है तो 100% आपको एक सप्ताह में ही बहोत अच्छा रिजल्ट मिलने लगता है | अगर आपके पास कोई सवाल है Quora को लेकर तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बातएं |
ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए कोरा एक बहुत ही अच्छा तरीका है, मैने भी अपने ब्लॉग पर शुरुआत में ट्रैफिक कोरा से पाया था, 😊
अभी मैं Quora पर ही कुछ प्रश्नों के उत्तर देख रहा था कि आपका उत्तर सामने आ गया और वहीं से आपके ब्लॉग पर आया हूं।
मैने आपका ब्लॉग देखा, आपने पोस्ट काफी अच्छी लिखी है। आप आगे भी ऐसा ही काम करते रहिए और आगे बढ़ते रहिए।
Thankyou Mohit aapke valueable support ke liye
Thanks brother for this valuable information
Kupit up
And try to Used More LSI keywords
And also Piller article for More SEO Improvement
Thank you
मैंने कोरा से ही आपको फॉलो किया । धन्यावाद। बहुत अच्छा लिखा है आपने।
Kya Quora se do follow backlink milta hai?